कोरोना नियमों का पालन न करने वाले श्रद्धालुओं पर प्रशासन मेहरबान

punjabkesari.in Thursday, Apr 08, 2021 - 11:04 AM (IST)

कांगड़ा (अविनाश) : प्रदेश सरकार ने पूरे हिमाचल में कार्यक्रमों में लोगों के आने पर पाबंदियां लगा दी हैं, जिसके तहत इंडोर कार्यक्रमों में 50 लोग व खुले में 200 लोगों के शामिल होने के आदेश जारी किए हैं। इसे प्रदेश की जनता ने सराहा है और उसका पालन भी किया जा रहा है। वहीं कांगड़ा के मंदिरों लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है और कोरोना से बेखौफ श्रद्धालु रोजाना हजारों की संख्या में मंदिरों में माता के दर्शन कर रहे हैं, लेकिन उनके लिए सरकार व प्रशासन ने पूरी छूट दे रखी है। जनता द्वारा बार-बार गुहार लगाने के बावजूद बिना मास्क व सामाजिक दूरी के आ रहे श्रद्धालुओं को रोकने के लिए न तो पुलिस के पास समय है और न ही प्रशासन के पास। लिहाजा कांगड़ा की जनता में भारी खौफ व रोष व्याप्त है।

स्थानीय दुकानदारों व लोगों का कहना है कि बाहरी राज्यों यह श्रद्धालु ट्रकों में ठूंस-ठूंस भरकर कांगड़ा आ रहे हैं लेकिन उनकों रोकने वाला कोई नहीं है। कई सामाजिक, धार्मिक व व्यापारिक संगठनों ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि मंदिरों में देवी दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं पर भी अंकुश लगाया जाए और उन्हें भी मंदिरों में थोड़ी संख्या में अंदर भेजा जाए और उन्हें कोविड-19 के अंतर्गत दर्शनों की इजाजत दी जाए ताकि कोरोना महामारी को फैलने से रोका जा सके। इस बाबत उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि प्रदेश की सीमाओं पर ही श्रद्धालुओं की ओवरलोड गाड़ियों को रोका जाएगा और इस बारे में वीरवार को उपमंडलाधिकारियों (ना.) के साथ एक बैठक करके श्रद्धालुओं बारे कोई नीति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी को भी कोविड-19 के नियमों को तोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News