ट्रेन के दरवाजे पर बैठे व्यक्ति के साथ हुआ हादसा, हालत नाजुक

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2019 - 11:38 AM (IST)

डमटाल (सिमरन): कांगड़ा जिला के पुलिस थाना डमटाल के तहत रेलवे फाटक जीआरपीसी (142) पर ट्रेन में सवार एक युवक चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। जिस कारण व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पठानकोट से जालंधर की तरफ जा रही ट्रेन में सवार किशोरी लाल (40) जोकि जालंधर जा रहा था और ट्रेन के दरवाजे में बैठकर सफर कर रहा था कि अचानक नींद का झौंका लगने से अपना संतुलन खो बैठा ओर चलती ट्रेन से नीचे गिर गया जिस कारण व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। 

सूचना मिलने पर कंदरोड़ी रेलवे पुलिस चौकी के हैड कांस्टेबल देविंदर सिंह अपनी पुलिस टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे और घायल व्यक्ति को एम्बुलैंस से इंदौरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां घायल व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है। जांच अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है घायल व्यक्ति उपचाराधीन है उसके प्रारम्भिक जांच में व्यक्ति को नींद का झौंका आने से ट्रेन के नीचे गिर जाने की संभावना लग रही है व्यक्ति के होश आने पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News