बंगाणा-ऊना हाईवे पर हरिनगर में श्रद्धालुओं से भरा टैम्पो खाई में लुढ़का, 12 घायल

punjabkesari.in Sunday, Apr 03, 2022 - 10:22 PM (IST)

बंगाणा (शर्मा): बंगाणा-ऊना हाइवे पर रविवार को सायं 5 बजे के करीब हरिनगर में पंजाब के श्रद्धालुओं को टैम्पों गहरी उतराई में अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। इस दुर्घर्टना में12 के करीब श्रद्धालु घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए बंगाणा तथा थानाकलां अस्पताल ले जाया गया है। प्राथमिक उपचार के उपरांत करीब 5 श्रद्धालुओं को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया है जहां से एक गंभीर घायल को पीजीआई रैफर कर दिया गया है। 
PunjabKesari, Accident Spot Image

इन घायलों में कमलजीत, दयालों, कर्मजीत, तारा, संजना व अन्य शामिल हैं। ये श्रद्धालु फिल्लौर क्षेत्र के मौखास केे रहने वाले हैं तथा बाबा बालक नाथ मंदिर द्वियोटसिद्ध से माथा टेककर वापस जा रहे थे। बंगाणा पुलिस क्षेत्र में टैम्पो पलटने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई तथा दुर्घटना के घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। गनीमत रही कि टैम्पो झाड़ियों  के बीच फंस गया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों ने भी टैम्पो से श्रद्धालुओं को बाहर निकालने में काफी मदद की। 

जानकारी के मुताबिक रविवार को बाबा बालक नाथ मंदिर से माथा टेकने के उपरांत ये पंजाब के श्रद्धालु वापस जा रहे थे कि हरिनगर में टैम्पों के अचानक अनियंत्रित होने से दुर्घटना पेश आई। फिलहाल दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच करने में पुलिस जुट गई है। एसएचओ प्रेमपाल शर्मा ने बताया कि हरिनगर में पंजाब के श्रद्धालुओं का टैम्पो पलटा है। पुलिस उक्त दुर्घटना के कारणों की जांच करने में जुट गई है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News