दर्दनाक हादसा : मनाली में टैम्पो के नीचे आने से बुजुर्ग की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Oct 20, 2020 - 09:11 PM (IST)

मनाली (ब्यूरो): मनाली के साथ लगते गांव छियाल में टैम्पो के नीचे आने से 85 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान टीकम राम निवासी गांव छियाल के रूप में हुई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मनाली के छियाल में एक टैम्पो (एचपी58-4077) चालक अपने वाहन को पीछे कर रहा था कि इसी बीच एक बुजुर्ग टीकम राम (85) वाहन के पिछले टायर के नीचे आ गया। जब तक वाहन चालक कुछ समझ पाता, तब तक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी मनाली संजीव कुमार ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 279 व 304ए के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।