कर्नल बता गाड़ी में बैठाया, रूपए से भरा बैग छीनकर हो गया फरार

punjabkesari.in Sunday, Oct 31, 2021 - 01:15 PM (IST)

ऊना : खुद को कर्नल बताकर दुकानदार से एक व्यक्ति ने उसे गाड़ी में बैठाया और फिर रूपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गया। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस चौकी ऊना में शिकायत दर्ज कराई है। दुकानदार का आरोप है कि कर्नल बताने वाले व्यक्ति ने खुद को कैंटीन का इंचार्ज बताते हुए उसे ऊना से मुबारिकपुर गाड़ी में बैठा कर ले गया, जहां पर गाड़ी से धक्का देकर हुए पैसों का बैग छीनकर फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में अशोक कुमार निवासी बीनेवाल, जिला होशियारपुर ने बताया कि उसकी बीनेवाल बाजार में दुकान है। जब वह अपनी दुकान में था, तो एक व्यक्ति का फोन आया, जो खुद को ऊना सैनिक कैंटीन का इंचार्ज कर्नल बता रहा था।

अशोक का आरोप है कि कर्नल ने कहा कि पक्के बिल पर व्यापारियों को सामान दे सकता है, तो अगर आप को सामान लेना है तो ऊना में कैंटीन के बाहर आ जाओ। जिस पर वह ऊना चला गया व अपने साथ बैग में दो लाख रुपये ले गया। जब अशोक कुमा ऊना पंहुचा, तो उस व्यक्ति ने अपनी गाड़ी में यह बोल कर बिठा लिया कि उनका स्टोर अंब रोड़ पर है, वहां पर चलते है। गाड़ी में पुलिस की वर्दी में एक व्यक्ति भी बैठा हुआ था। अशोक ने शिकायत में बताया कि व्यक्ति ने अपनी बातों में उलझता हुआ मुबारिकपुर चौक ले गया, जहां गाड़ी से धक्का देते हुए नीचे गिरा दिया और पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए, जिसमें करीब दो लाख रुपये थे। डीएसपी हैडक्वार्टर कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News