जल्द मिलेगी तहबजरियो को छत, शिमला लिफ्ट के पास बन रहे आजीविका भवन में होगा बसेरा (Video)

Tuesday, Nov 26, 2019 - 02:43 PM (IST)

शिमला (तिलक): शिमला शहर में तहबाजारियों को जल्द छत मिलेगी। नगर निगम द्वारा शिमला लिफ्ट के पास बन रहे आजीविका भवन का निर्माण कार्य 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। इस भवन में पहले तिब्बती मार्किट को शिफ्ट किया जाएगा जिसके बाद शहर के तहबाजारियों को दुकानें अलॉट की जाएगी। आठ करोड़ की लागत से बनाए जा रहे इस भवन में 222 दुकानें तैयार की जा रही है । जिसमे शिमला की मशहूर तिब्बती मार्किट को यहां शिफ्ट किया जाएगा।

इसके अलावा शहर में नगर निगम और लोगो के लिए सरदर्द बने तहबाजारियों को भी यहां दुकानें दी जाएगी। नगर निगम ने भवन निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार को 31 मार्च तक काम पूरा कर निगम को इसे सौंपने के निर्देश जारी किए हैं। कार्य पूरा होते ही नगर निगम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इसका उद्घाटन करवा कर दुकानें अलॉट कर देगा।

 नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि तहबाजारियों को बसाने के लिए शिमला लिफ्ट के पास आजीविका भवन बनाया जा रहा है और 31 मार्च तक इसका कार्य पूरा कर लिया जाएगा। जहां तिब्बती मार्किट को शिफ्ट किया जाएगा साथ ही शहर में तहबाजारियों को यहां दुकानें अलॉट की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस भवन के बनने से शहर में तहबाजारियों से निजात मिलेगी।

Edited By

Simpy Khanna