कांगड़ा में किशोरी ने मामा के घर आकर खाया जहरीला पदार्थ
punjabkesari.in Saturday, Jun 05, 2021 - 11:37 AM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): कांगड़ा थाना के अन्र्तगत एक जमा 2 की 17 साल की किशोरी जोकि पिछले 2 साल से अपने मामा के घर रह रही थी ने शुक्रवार को किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसे उपचार के लिए डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज टांडा ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतका का कोई बयान पुलिस के पास नहीं हुआ है और न ही किसी परिजन को इसकी जानकारी है कि उसने क्या खाया है। पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवाया है। पुलिस के अुनसार मृतका की पोस्टमार्टम व बिसरा की रिपोर्ट आने पर अगली कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी।