Hamirpur: तकनीकी विश्वविद्यालय ने मनाया 5वां दीक्षांत समारोह, राज्यपाल ने डिग्रियों व पदक से नवाजे 259 मेधावी
punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2024 - 06:14 PM (IST)
हमीरपुर (राजीव): हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल एवं तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कुलाधिपति शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में पांचवां दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ। दीक्षांत समारोह में भारत सरकार के नीति आयोग के सदस्य प्रो. विनोद कुमार पॉल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि हिमाचल सरकार के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी विशेष अतिथि रहे। समारोह में भोरंज के विधायक एवं तकनीकी विश्वविद्यालय शासक मंडल सदस्य सुरेश कुमार, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील कुमार शर्मा व एनआईटी हमीरपुर के निदेशक एवं शासक मंडल सदस्य हीरालाल मुरलीधर सूर्यवंशी विशेष रूप से उपस्थित रहे। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल एवं कुलाधिपति ने 110 मेधावियों को पदक सहित कुल 259 मेधावियों को डिग्री देकर सम्मानित किया। इसमें स्नातक व स्नातकोत्तर के 59 को स्वर्ण और 51 मेधावियों को रजत पदक वितरित किए गए।
दीक्षांत समारोह की शैक्षणिक शोभायात्रा निकाली
दीक्षांत समारोह में जिन अभ्यर्थियों को पदक और डिग्री वितरित की गईं, उनमें 162 छात्राएं और 97 छात्र शामिल हैं। इससे पूर्व तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलसचिव कमल देव सिंह कंवर की अगुवाई में दीक्षांत समारोह की शैक्षणिक शोभायात्रा निकाली गई। उसके बाद राज्यपाल व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर दीक्षांत समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शशि कुमार धीमान ने समारोह के सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। समारोह में राज्यपाल के सचिव सीपी वर्मा, डीसी हमीरपुर अमरजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर, तकनीकी विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव, वित्त अधिकारी केके शर्मा सहित शैक्षणिक परिषद के सदस्यों सहित अन्य शिक्षण संस्थानों के अधिकारी व गण्यमान्य उपस्थित रहे।
इन मेधावियों को स्वर्ण पदक देकर किया सम्मानित
दीक्षांत समारोह में स्नातकोत्तर विषयों के 30 मेधावियों को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया, जिसमें 25 छात्राएं और 5 छात्र शामिल हैं। दीक्षांत समारोह में सत्र 2021-22 की अंकिता, काजल, अंकिता गुप्ता, सचिन भारद्वाज, कृति, मीनाक्षी देवी, जशन, दीक्षा सोनल, रितिका सोनी, रंजू ठाकुर, जतिन शर्मा शामिल हैं। सत्र 2021-22 के स्नातक में शगुन, पोपू राम, रीना कुमारी शर्मा, कुमेश कुमार को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। वहीं, सत्र 2022-23 के स्नातकोत्तर में प्रिंस ठाकुर, विवेक शर्मा, शैलजा, सिमरन चौधरी, बबलेश गुप्ता, किरण, सिमरन चंदेल, श्रेया नाग, अनुराधा देवी, सुविना शर्मा, मोनिका रानी, हर्ष धर को स्वर्ण पदक और स्नातक में हिमांशु चौहान, नेहा चौहान, कनिका कौशल, माया ठाकुर, मानसी कटोच, दिशु परमार, उर्मिला देवी, मृदुल, आंचल, तरुण कुमार, अभिनव चौहान, अभिषेक वर्मा, प्रीक्षित गुलेरिया, रितेश कुमार को स्वर्ण पदक मिला। सत्र 2023-24 के स्नातकोत्तर में अदिति, शुभ, तमन्ना कटोच, नेहा, मेघा, अंशुल शर्मा, नेहा शर्मा और स्नातक में साहिल चौधरी, अंकिता ठाकुर, रिया ठाकुर, चित्रा कुमार, रीना देवी, संदीप कटोच, हर्ष त्रिपाठी, तन्मय उपमन्यु, अंबिका, अंशुल, वंशिका शर्मा, दिव्यांश राजदीप को स्वर्ण पदक मिला।
इन मेधावियों को रजत पदक से नवाजा
दीक्षांत समारोह में स्नातकोत्तर व स्नातक के 51 मेधावी अभ्यर्थियों को रजत पदक से सम्मानित किया गया, जिसमें 34 छात्राएं व 17 छात्र शामिल हैं। स्नातकोत्तर विषय में रजत पदक पाने वाले मेधावी अभ्यर्थियों में सत्र 2021-22 के निखिल शर्मा, श्वेता, पी. रोजा रेड्डी, वंदना श्याम, अंकिता कुमारी, नम्रता, सिमरन कौर, डिपंल सेन, शारूल, नेहा, शिवम सम्याल व स्नातक में हर्षिता नेगी, तनिका ठाकुर शामिल है। सत्र 2022-23 के स्नातकोत्तर में सोनिया, ज्योति देवी, बलविंद्र सिंह, प्रियंका भारद्वाज, सोनल, अपूर्वा, सुष्मिता, सन्नी गोस्वामी व स्नातक विषय में अल्का ठाकुर, शिवानी चौहान, प्रिंयका, रजनी ठाकुर, संदीप कौर, पायल, स्पर्श चौहान, शुभम, गौरव, अरूंधति जस्टा, अनमोल ठाकुर, चेतन सिंगला, राहुल शामिल है। वहीं, सत्र 2023-24 के स्नातकोत्तर में आदर्श गौतम, मनीष कुमार, गुरजोत सिंह, अमिषा, ममता शर्मा, अकिव मोहम्मद व स्नातक विषय के आंचल वर्मा, नितिका कंवर, नितिका, प्रतिक्षा कश्यप, पंकज राज शर्मा, शिवानी, स्वाति ठाकुर, शिवानी चौधरी, अरूण कुमार, रजत कुमार और सौरभ शामिल हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here