तकनीकी शिक्षा मंत्री ने मडग्रां में वितरित किए ऑफ ग्रिड सौर ऊर्जा संयंत्र

punjabkesari.in Thursday, Apr 08, 2021 - 06:10 PM (IST)

केलांग (ब्यूरो): तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डाॅ. रामलाल मारकंडा ने हिमऊर्जा द्वारा आयोजित सौर ऊर्जा संयंत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया। इस कार्यक्रम में 100 परिवारों के लिए एक किलोवाट क्षमता के ऑफग्रिड सौर ऊर्जा संयंत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि संपूर्ण लाहौल घाटी प्राकृतिक रूप से बहुत सुंदर है एवं मडग्रां क्षेत्र की सुंदरता अपने आप में विशिष्ट है। मडग्रां के अलग पंचायत बन जाने से यहां विकास की गति अधिक तीव्र होगी। सौर ऊर्जा संयंत्र यहां के लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होंगे। प्रत्येक संयंत्र के द्वारा 45 से 50 एलईडी बल्ब, टीवी तथा कम्प्यूटर चलाया जा सकता है। इसके अलावा बहुत ही जल्द लाहौल के लिए 1500 अन्य सौर ऊर्जा लाइट व्यवस्था की जाएगी। स्पीति के हंसा, लांगचा, ताबो आदि में भी सौर ऊर्जा लाइटों को स्थापित किया गया है।

उन्होंने कहा कि जिले के विकास के लिए वे हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। पिछले दो सालों से जिओ के 18 टावर तथा एयरटेल के 5 टावर लगाए गए हैं। मडग्रां में शीघ्र ही वैटरिनरी अस्पताल खोला जाएगा। मिनी मनाली से भीमबाग तक का 9 किलोमीटर तक की सड़क शीघ्र चौड़ी व पक्की की जाएगी। सरकार द्वारा पूर्ण राज्यत्व के अवसर पर स्वर्णिम रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस यात्रा के दौरान स्वास्थय, कृषि आदि की स्कीमों पर कैंप लगाए जाएंगे। इस अवसर पर टीएसी सदस्य शमशेर, प्रधान मनी देवी, चिमरिट पंचायत की प्रधान प्रेमदासी, उपमंडलाधिकारी राजकुमार व लोक निर्माण विभाग के अधिशसी अभियंता सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News