बिलिंग ओपन कप के लिए जांचे जाएंगे टेक ऑफ व लैंडिंग प्वाइंट

punjabkesari.in Wednesday, Oct 10, 2018 - 04:03 PM (IST)

पपरोला (गौरव): पैराग्लाइडिंग के लिए दुनिया भर में मशहूर घाटी बीड़ बिलिंग में इस माह के अंत में होने वाली इंडियन ओपन कप कैट 2 प्रतियोगिता से पहले टैक्नीकल कमेटी सुरक्षा के नजरिए से इस घाटी का दौरा करेगी। 2 सदस्यों की इस टीम में एफ.ए.आई. से नीट डायरैक्ट ब्रिटिश इंटरनैशनल पायलट ब्रेश जानवे व मुंबई के बिस्ताश शामिल होंगे। ये दोनों ही लोग टेक ऑफ प्वाइंट तथा लैंडिंग साइट का दौरा कर यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। प्रशासन की मानें तो 19 अक्तूबर को आ रही इस कमेटी का मकसद प्रतियोगिता से पहले बीड़ बिलिंग में किस तरह की तैयारियां हैं तथा पायलटों की सुरक्षा को लेकर क्या इंतजाम है, आदि की जांच के लिए आ रही है, वहीं प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए प्रशासन भी अपनी तैयारियों में पूरी तरह से जुटा हुआ है। 

27 अक्तूबर से 3 नवंबर तक होने वाली इस प्रतियोगिता में कई देशों के पैराग्लाइडिंग पायलटों के अलावा भारतीय पायलट भी अपने हुनर को हवा में दिखाएंगे। इस मर्तबा बिलिंग में होने वाली इस केट टू प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी पायलटों की रैंकिंग सार्क देशों में होने वाली प्रतियोगिता से जुड़ेगी। एस.डी.एम. विकास शुक्ला ने बताया कि प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने बताया कि 19 अक्तूबर को घाटी में 2 सदस्यों की टीम आकर यहां तकनीकी रूप से जांच करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News