Shimla: एचपीयू में शिक्षकों ने लंबित मांगों को लेकर उठाई आवाज, कुलपति कार्यालय के बाहर दिया धरना

punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 06:22 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में एक बार फिर शिक्षकों ने अपनी लंबित पड़ी मांगों को लेकर आवाज उठाई। मंगलवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिक्षक कल्याण संघ (हपुटवा) के बैनर तले शिक्षकों ने कुलपति कार्यालय के बाहर धरना दिया। धरने में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय संध्याकालीन विभाग, पीजी सैंटर विश्वविद्यालय, शिमला, सैंटर फॉर डिस्टैंस एजुकेशन, यूआईएलएस एवालॉज, यूसीबीएस चौड़ा मैदान और यूआईटी में कार्यरत शिक्षक शामिल हुए और मांगों को उठाया।

हपुटवा के अध्यक्ष डाॅ. नितिन व्यास ने कहा कि शिक्षक वर्ग लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है लेकिन कई मांगें अब तक पूरी नहीं हुई हैं। उन्होंने कहा कि हपुटवा की मांग है कि करियर एडवांसमैंट स्कीम (सीएएस) के तहत जो निर्णय हाल ही में कार्यकारी परिषद (ईसी) की बैठक में लिया गया था उसके लिए प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए। ईसी की बैठक में शिक्षकों की करियर एडवांसमैंट स्कीम (सीएएस) के अंतर्गत वर्ष 2010 बैच की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया था। इसके अलावा उन्होंने पीएम ऊषा के तहत आए फंड से 250 कम्प्यूटर की जो खरीद की जा रही है उस प्रक्रिया को भी तुरंत पूरा करने की मांग भी उठाई।

डाॅ. नितिन व्यास व हपुटवा की सह सचिव डाॅ. अंजलि शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि वर्ष 2016 के नए स्केल का एरियर अभी तक सरकार द्वारा नहीं दिया गया है जिसके कारण पूरे प्रदेश के अध्यापक वर्ग में रोष है। साथ ही प्रदेश सरकार पीएचडी इंक्रीमैंट को शीघ्र बहाल करे। उन्होंने कहा कि हाल में ही प्रदेश सरकार द्वारा अनुबंध पीरियड को निरस्त करना व प्रमोशन के लिए इस पीरियड को न जोड़े जाने वाले विधेयक को विधानसभा में लाने की प्रक्रिया से कर्मचारियों में रोष है, जिसका प्राध्यापक वर्ग भी विरोध करता है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने हपुटवा की कुछ मांगों को पूरा करने की प्रक्रिया शुरू की है लेकिन इसे शीघ्र अमलीजामा पहनाया जाए। धरने में डाॅ. हरीश, डाॅ. योगराज, डाॅ. राजेश, डाॅ. जोगिंद्र सकलानी, डाॅ. नरेश व डाॅ. राकेश नेगी ने संबोधित किया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News