जब नशे में टल्ली होकर बच्चों को पढ़ाने स्कूल पहुंच गए गुरु जी
punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2023 - 11:58 PM (IST)

बनखंडी (राजीव शर्मा): कांगड़ा जिले के एक सरकारी स्कूल के एक शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। स्कूल में तैनात शिक्षक नशे में टल्ली होकर बच्चों को पढ़ाने स्कूल पहुंच गया जिसे देखकर बच्चे भी सहम गए। बता दें मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठार में तैनात बतौर कैमिस्ट्री प्रवक्ता वीरेन्द्र कुमार शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचे। शिक्षक नशे में इतना धुत्त था कि ठीक तरह चल भी नहीं पा रहा था। बड़ी मुश्किल से हिचकोले खाते हुए जैसे ही स्कूल के गेट की सीढ़ियां उतरने लगा तो सीढ़ियों पर ही लुढ़क गया जिसे स्कूल आ रहे बच्चों ने उठाया। इस दौरान किसी ने शिक्षक की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जो थोड़ी देर बाद वायरल हो गया।
स्कूल प्रबंधन ने घर भेजा शिक्षक
शिक्षक की इस शर्मनाक हरकत के बाद स्कूल प्रबंधन ने उन्हें वापस घर भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शी एक व्यक्ति ने कहा कि उक्त शिक्षक पहले भी नशे में स्कूल आता रहा है। बताया जा रहा है कि उक्त शिक्षक ने करीब 2 महीने पहले ही यहां ज्वाइन किया है। वहीं स्कूल के एसएमसी प्रधान राकेश कुमार ने कहा कि स्कूल में शराब पीकर आने वाले ऐसे अध्यापक की जरूरत नहीं है क्योंकि इससे बच्चों पर भी बुरा असर पड़ेगा।
कारण बताओ नोटिस जारी कर मांगा स्पष्टीकरण
स्कूल प्रिंसीपल जितेन्द्र सिंह ने कहा कि उक्त शिक्षक से कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उधर, डिप्टी डायरैक्टर धर्मशाला मोहिन्दर कुमार ने बताया कि स्कूल प्रिंसीपल से रिपोर्ट मांगी जाएगी और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here