अब घर-घर जाकर ढूंढे जाएंगे टीबी मरीज

punjabkesari.in Wednesday, May 30, 2018 - 09:05 AM (IST)

मंडी: प्रदेशभर में टी.बी. मरीजों को घर-घर से ढूंढने के लिए 1 जून से एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान शुरू किया जाएगा, जिसके तहत प्रदेशभर में 2 चरणों में घर-घर जाकर टी.बी. के मरीजों को देखा जाएगा। विभाग द्वारा इसकी रूपरेखा तैयार कर दी गई है और साथ ही सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को इस बारे अवगत करवा दिया गया है। इसके साथ ही सभी चिकित्सकों व हैल्थ सुपरवाइजर आदि को इससे संबंधित ट्रेनिंग दे दी गई है, जिसके बाद 1 जून से इस अभियान को शुरू किया जाएगा। 


30 अगस्त तक चलेगा पहला चरण
टी.बी. मरीजों की घर-घर जांच करने के लिए 2 चरणों में टीम द्वारा टी.बी. मरीजों के बलगम की जांच की जाएगी, जिसके तहत मंडी, किन्नौर, सिरमौर व लाहौल-स्पीति में 1 से 15 जून तक, चम्बा व कांगड़ा में 15 से 30 जून, सोलन में 1 से 15 जुलाई, कुल्लू व शिमला में 16 से 30 जुलाई, ऊना में 1 से 15 अगस्त और बिलासपुर व हमीरपुर में 16 से 30 अगस्त में पहला चरण शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही दूसरे चरण में मंडी में 1 से 15 अक्तूबर, किन्नौर व लाहौल-स्पीति में 16 से 30 सितम्बर, सिरमौर में 4 से 19 सितम्बर, चम्बा व कांगड़ा में 16 से 30 अक्तूबर, सोलन व कुल्लू में 1 से 15 नवम्बर, शिमला व बिलासपुर में 16 से 30 नवम्बर, ऊना में 1 से 15 दिसम्बर व हमीरपुर में 16 से 30 दिसम्बर तक दूसरे चरण का अभियान चलाया जाएगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News