एनएच पर टैक्सी चालक की गोली मारकर हत्या, मौके पर पहुंच जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Tuesday, Oct 26, 2021 - 11:54 AM (IST)

सोलन (नरेश पाल) : देवभूमि हिमाचल में अपराध लगातार बढ़ते जा रहे है। प्रदेश के सेलन जिले में अब एक हत्या का मामला सामने आया है। यहां एक टैक्सी चालक के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के अनुसार जिला सोलन के ध्यारीघाट क्षेत्र में बाबा बालक नाथ मंदिर के नीचे एक एचआर नम्बर की टैक्सी में टैक्सी चालक का शव खून से लथपथ मिला है। घटना देर रात की बताई जा रही है। जब सुबह ग्रामीण अपने गंतव्य तक जाने के लिए एनएच पर पहुंचे तो उन्होंने टैक्सी के दरवाजे पर खून के छींटे देखें वहीं उसमे एक चालक भी मौजूद था, जिसके सिर में गोली लगी है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। वहीं डीएसपी हेडक्वार्टर संतोष शर्मा ने बताया कि पुलिस थाना कण्डाघाट के अंतर्गत ध्यारीघाट में एनएच पर एक हरियाणा नम्बर की गाड़ी में एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला है और उसके सिर पर गोली लगने के कारण ये हादसा सामने आया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है कि टैक्सी हरियाणा से हिमाचल कैसे पहुंची और कौन लोग इस टैक्सी को लेकर आए थे। उन्होंने कहा कि पुलिस एनएच पर वाकनाघाट मे लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है। बहरहाल पुलिस जांच में जुटकर मामले की गहनता से जांच कर रही है लेकिन इस तरह से एनएच पर गोली मारकर किसी की हत्या होने के मामले से साथ लगते गांव के लोगों में दहशत का माहौल है।