Una: हरोली पुलिस को गुप्त सूचना पर मिली बड़ी सफलता, चूरा-पोस्त की खेप सहित टैक्सी चालक गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Sep 25, 2024 - 11:02 AM (IST)
टाहलीवाल (गौतम): हरोली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रामपुर पुल के पास नाकाबंदी के दौरान चूरा-पोस्त की तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम नाकाबंदी पर तैनात थी। इसी दौरान एक मुखबिर से सूचना मिली कि एक गाड़ी में सौरभ नाम का युवक चूरा-पोस्त की सप्लाई कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर गाड़ी को रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान गाड़ी से 2 किलो 386 ग्राम चूरा-पोस्त बरामद हुआ।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सौरभ कुमार पुत्र अच्छर सिंह निवासी गांव सलोह के रूप में हुई है। आरोपी पेशे से टैक्सी चालक है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नशा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी हरोली मोहन रावत ने इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here