टांडा में 152 कोरोना रोगियों की व्यवस्था, 180 भर्ती

punjabkesari.in Sunday, May 16, 2021 - 12:42 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा) : कोरोना काल को लगभग एक साल से उपर हो चुका है। इसमे सब से ज्यादा दबाव डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज टांडा के डाॅक्टरों, पेरामैडीकल स्टॅाफ पर रहा है। इस बारे मे जानकारी देते हुए मेडिकल अधीक्षक डॉ सुशील शर्मा ने बताया कि इस समय हमारे पास कोरोना के लिए 152 बैड हैं। इसके बावजूद 180 कोरोना रोगी इस समय उपचाराधीन हैं। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त जगह का प्रवाधान करके रोगियों को यहां पर रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी रोगी के परिजन उसे निजी अस्पताल या कहीं ओर ले जाने की इच्छा रखते हैं, केवल उन्हीं को रैफर उनकी इच्छा के अनुसार किया जाता है। इस समय लगभग डॉक्टर व नर्सों सहित 200 स्वास्थ्य कर्मी केवल कोरोना रोगियों की देख-रेख में दिन रात लगे हैं।

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त अन्य बीमारियों से पीड़ित लगभग 400 रोगी यहां पर उपचाराधीन हैं। उन्होंने जानकारी दी है कि कोरोना काल में 40 नर्सों सहित लगभग पूरे काॅलेज के 300 कर्मी कोरोना से पीड़ित हो चुके है। उन्होंने कहा कि हमारा स्टाफ पूरी तरह से मुस्तैद रहकर काम कर रहा है। इसके बावजूद कई रोगियों के परिजन आकर अभद्र व्यवहार करते हैं। उन्होंने कहा कि टांडा में किए गए ऐसे दुव्र्यवहार से डॉक्टरों व पेरामैडीकल स्टॅाफ के मनोबल पर असर पड़ता है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह संयम रखें और बीमारी से लड़ने में हमारी मदद करें। उन्होंने कहा कि कोरोना रोगियों के परिजनों के लिए अलग से टैंट व ठंडे पेयजल की सुविधा नगरोटा बगंवा के विधायक अरूण मेहरा के प्रयासों से शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि हम बायोटाईलट को भी जल्द वहां बनवाने जा रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News