सड़क हादसा: टैंपो ट्रैवलर नाले में पलटा, एक को मिली मौत दूसरे की हालत Serious

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2020 - 11:55 AM (IST)

पालमपुर: हिमाचल प्रदेश में एक सड़क हादसा हो गया। जहां एक की मौत हो गई जबकि एक (तिलक राज) गंभीर रुप से घायल है और अन्य को चोटें है। वहीं गंभीर रूप से घायल का स्‍थानीय अस्‍पताल में इलाज चल रहा है। बाकी अन्य लोग इलाज के बाद घर चले गए है। हादसा बिनवा पॉवर प्रोजेक्ट बिनवा नगर से कुछ ही दूरी पर टैंपो ट्रैवलर के नाले में पलटने से हुआ। बताया जा रहा है गाड़ी में करीब दस लोग सवार थे। बता दें कि टेंपो ट्रैवलर में सवार सकेड़ी पालमपुर से फटाहर बैजनाथ में राम लाल के घर में शादी से पहले लोढ़क देने गए थे। इस दौरान रात को हादसा हो गया। वहीं मृतक की पहचान अर्जुन पुत्र दीना नाथ निवासी सकेड़ी पालमपुर के रुप में हुई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News