Tourist की पहली पसंद बन रहा तलेरू बोटिंग प्वांइट, ऑफ सीजन में ले रहे आनंद

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2019 - 12:14 PM (IST)

चंबा (शक्ति प्रसाद): हिमाचल प्रदेश के बहुत सारे पर्यटक स्थल है जिन्हें देखने के लिए देश भर से लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते है। इसी के तहत पर्यटन नगरी डलहौजी के अंतर्गत आने वाले तलेरू बोटिंग प्वांइट भी पर्यटकों की पहली पसंद बनता जा रहा है। डलहौजी में ऑफ सीजन के चलते पर्यटक डलहौजी का रुख कर रहे है और इसी के साथ पर्यटकों को तलेरू बोटिंग प्वांइट भी अपनी और आकर्षित कर रहा है।
PunjabKesari

आसमानी रंग की चमेरा एक झील किसी विदेश की तरह इन दिनों दिख रही है जहां पर्यटक बोटिंग का भरपूर लुत्फ उठा रहे है। ये पहला मौका है जब ऑफ़ सीजन में पर्यटक अधिक मात्रा में डलहौजी सहित पर्यटन स्थल तलेरू बोटिंग पॉइंट आने नहीं भूल रहे हैं। आपको बतातें चले कि चंबा को सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है।
PunjabKesari

तलेरू बोटिंग प्वांइट पे हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। क्या कहते हैं बंगाल से आये पर्यटक वहीं दूसरी और बंगाल से आये पर्यटकों का कहना हैं कि हम डलहौजी घूमने आये थे लेकिन यहां की बोटिंग प्वांइट काफी खूबसूरत है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News