ब्यास नदी किनारे सैल्फी लेना पड़ा महंगा, आगरा के युवक की डूबने से मौत

punjabkesari.in Friday, Dec 18, 2020 - 06:34 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): मनाली की हसीन वादियों को निहारकर वापस लौट रहे आगरा के एक पर्यटक को ब्यास नदी किनारे सैल्फी खींचना महंगा पड़ गया। जानकारी के अनुसार उक्त पर्यटक की डूबने से मौत हो गई है। औट थाना पुलिस रैस्क्यू टीम के साथ नदी में पर्यटक के शव की तलाश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय चांद मोहम्मद निवासी आगरा अपने अन्य दोस्तों के साथ मनाली घूमने गया हुआ था।

वापसी पर ये लोग बनाला के पास चाय पीने के लिए रुके। साथ बहती ब्यास नदी को देखकर दोस्तों का मन फोटो खींचने का हुआ। नदी किनारे गया चांद मोहम्मद सैल्फी लेते वक्त पैर फिसलने के कारण ब्यास नदी में गिर गया और डूब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश तो की लेकिन वे उसे बचाने में सफल नहीं हो सके।

कुछ देर तक शव पानी में दिखाई देता रहा लेकिन बाद में आंखों से ओझल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर औट थाना पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर आकर शव की तलाश शुरू कर दी है। औट थाना प्रभारी इंस्पैक्टर ललित महंत ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शव को तलाशने का कार्य जारी है और इसके लिए रैस्क्यू टीम व स्थानीय लोगों की मदद ली जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News