बरसाती पानी से मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Monday, Jul 02, 2018 - 11:12 PM (IST)

टाहलीवाल : औधोगिक क्षेत्र टाहलीवाल से सटे वार्ड नंबर-2 में सोमवार को थोड़ी देर हुई बारिश ने कहर मचा दिया। वार्ड नंबर 2 के बाशिंदों का कहना है कि बरसात का इतना पानी तो अभी हाल ही में पूरा दिन हुई बरसात में भी नहीं आया। जितना बरसाती पानी कुछ देर हुई बारिश के कारण आया है । जिसके चलते कुछ स्थानों से वार्ड नंबर दो की गली भी क्षतिग्रस्त हो गई। कुछ घरों व पशुशालाओं में भी पानी भर जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जब तक गली में पानी आना बंद नहीं हुआ, लोग अपने घरों में ही दुबके रहे और गली में बाहनों की आवाजाही भी नहीं हो सकी। वार्ड  नंबर दो के बाशिंदों ने औद्योगिक क्षेत्र के एक बड़े उद्योग पर बरसात का डंप किया हुआ पानी बारिश की आड़ में छोडऩे की शंका जताई है। स्थानीय बाशिंदों डाक्टर ईशु कंबर, अर्जुन, लक्की, अमरजीत, महादेव राणा, जनकराज, प्रदीप राणा, सुखदेव, दिनेश, जसविंदर सिंह, अमरजीत, रघुनाथ सिंह व विकी ने उद्योग को चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र बरसाती पानी की उचित निकासी न की गई तो उद्योग के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा।
PunjabKesari
इस बारे एस.डी.एम. हरोली से भी मीटिंग की गई
उद्योग प्रबंधक का कहना है कि हमने कोई पानी नहीं छोड़ा है। उचित निकासी न होने के कारण केवल बरसात का पानी ही वार्ड नंबर दो में जाता है। नगर पंचायत टाहलीवाल के उपाध्यक्ष राजकुमार राजू का कहना है कि सोमवार को वार्ड नंबर दो में घुसे बरसाती पानी का दौरा किया गया है। समस्या को गंभीरता से लेते हुए  शीघ्र इस बारे उद्योग विभाग से मीटिंग की जाएगी। उद्योग विभाग के जी.एम. अंशुल धीमान का कहना है कि उद्योगों के बरसाती पानी की उचित निकासी के लिए मौके का मुआयना कर नग रपंचायत के सहयोग से बड़ा ड्रेन बनाए जाने की योजना बनाई जाएगी। इस बारे एस.डी.एम. हरोली से भी मीटिंग की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Related News