Una: मौसम खराब होने के चलते शहीद परमवीर का शव लेह-लद्दाख से देर शाम चंडीगढ़ पहुंचा
punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 08:53 PM (IST)
टाहलीवाल (गौतम): लेह-लद्दाख में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सैनिक परमवीर के घर मंगलवार को भी शोक व्यक्त करने आने वाले लोगों और पंचायत प्रतिनिधियों का तांता लगा रहा। मंगलवार को सेना के लेह-लद्दाख हैडक्वार्टर से परमवीर के शव को भेजने की सूचना आई थी कि दोपहर को शव भेजा जा रहा है। परमवीर का शव मंगलवार देर शाम चंडीगढ़ पहुंच गया है और बुधवार को चंडीगढ़ से परमजीत के पैतृक गांव बीटन पहुंचेगा।
24 दिसम्बर मंगलवार को दोपहर बाद जब लेह-लद्दाख में मौसम साफ हुआ तो बाई एयर शव को लेह-लद्दाख से चंडीगढ़ भेजा गया। लेह-लद्दाख से शव लेकर आई टीम के सूबेदार ने इस संदर्भ में परमवीर के परिजनों को सूचित कर दिया है कि सुबह 10.00 बजे के आसपास शव को बीटन पहुंचाया जाएगा। बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ शहीद परमवीर का उनके पैतृक गांव बीटन में अंतिम संस्कार किया जाएगा।