Una: उपमुख्यमंत्री ने बल्क ड्रग पार्क की मूलभूत सुविधाओं का किया निरीक्षण
punjabkesari.in Sunday, Mar 16, 2025 - 10:24 PM (IST)

टाहलीवाल (गौतम): उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली क्षेत्र के गांव पोलियां में बनने जा रहे बल्क ड्रग पार्क के लिए तैयार की जा रही मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बल्क ड्रग पार्क ऊना-हरोली में 66 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन जल आपूर्ति परियोजना का निरीक्षण किया। इसके उपरांत हरोली में 6.21 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह का भी जायजा लिया।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ये परियोजनाएं क्षेत्र के विकास और बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। इससे हजारों बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। प्रदेश सरकार द्वारा इस परियोजना को किसी निजी कंपनी को न सौंपकर 1000 करोड़ रुपए का निवेश किया जा रहा है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि औद्योगिक विकास किसी भी राज्य की प्रगति और समृद्धि का मूल स्तंभ होता है, जो न केवल रोजगार के नए अवसर पैदा करता है बल्कि जनजीवन में व्यापक सुधार और आर्थिक सशक्तिकरण का मार्ग भी प्रशस्त करता है।
प्रदेश के ऊना जिले के हरोली विधानसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन बल्क ड्रग पार्क परियोजना इसी दिशा में एक निर्णायक कदम है। 1405 एकड़ क्षेत्र में लगभग 2000 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली वाली इस परियोजना का उद्देश्य राज्य के औद्योगिक विकास को नई ऊंचाइयां देना और फार्मास्युटिकल उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल करना है। हिमाचल सरकार ने इसमें 1000 हजार करोड़ के पूंजी निवेश के साथ इसके संचालन का जिम्मा भी स्वयं लिया है।
सरकार का प्रयास है कि इस परियोजना के जरिये हिमाचल के औद्योगिक परिदृश्य को एक नई दिशा दी जाए। उन्होंने अधिकारियों को बल्क ड्रग पार्क का ढांचा तीव्र गति से तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उनके साथ जल शक्ति विभाग के अधिकारी नरेश धीमान, पुनीत कुमार, देसराज पाठक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।