Kangra: नूरपुर की सुल्याली पंचायत में मिला पाक चिन्ह वाला संदिग्ध गुब्बारा, पुलिस जांच में जुटी

punjabkesari.in Friday, May 30, 2025 - 11:45 PM (IST)

नूरपुर: नूरपुर की सुल्याली पंचायत के वार्ड नंबर-6 कछालू मां चतड़ी माता मन्दिर के पास एक गुब्बारा मिला है। इस गुब्बारे पर पाकिस्तान का चिन्ह चांद प्रिंट है, जबकि इस पर पीआईए लिखा हुआ था। वार्ड की निवासी शीतल ने बताया कि जब सुबह वह घर से बाहर निकली तो झाड़ियों में एक गुब्बारा देखा। गुब्बारे पर पाकिस्तान चिन्ह था और इस पर पीआईए लिखा हुआ था।

शीतल ने इस बारे अपने पिता को बताया तथा पिता ने पंचायत प्रधान को सूचना दी। गुब्बारे को देखने स्थानीय लोग भी माैके पर पहुंच गए। डीएसपी विशाल वर्मा ने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया कि सुल्याली पंचायत में संदिग्ध गुब्बारा देखा गया है। उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस टीम भेजी गई है व गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया है।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News