चुवाड़ी के लनोह गांव में गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत

punjabkesari.in Saturday, Nov 20, 2021 - 04:51 PM (IST)

चुवाड़ी (पुनीत शर्मा): पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत लनोह गांव में गर्भवती महिला की  संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है तथा कार्रवाई में जुटी हुई है। मृतका के मायके पक्ष ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होने के बाद इसकी जांच करने की पुलिस से मांग की है तो वहीं पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों के बयान भी कलमबद्ध किए गए हैं।

मृतका 9 माह की गर्भवती थी। आज जब वो घर में झाडू पोंछा कर रही थी तो अचानक अचेत हो गई। परिजनों ने इसके बाद उसे चुवाड़ी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, इस मामले में फिलहाल सी.आर.पी.सी. की धारा 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है। जबकि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगा। इसकी पुष्टि एस.पी. अरूल कुमार ने की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Related News