सुशांत हत्याकांड के दोषियों को सजा मिले : सिंगला
punjabkesari.in Saturday, Jun 27, 2020 - 05:25 PM (IST)

बद्दी : एन्टी करप्शन ऑफ इंडिया के नेशनल प्रेजिडेंट नरेश अरोड़ा व वाईस प्रेजिडेंट सुमित सिंगला ने बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की निष्पक्ष जांच व दोषियों पर कार्रवाई की मांग व उनके नाम पर बॉलीवुड अकादमी खोले जाने की मांग की है। गौरतलब है कि 14 जून को उन्होंने अपने घर में आत्महत्या कर ली थी। सिंगला ने बताया कि बॉलीवुड में चाणक्य नीति के तहत समय-समय पर क्राइम होते रहे हैं वहां ऐसी नीति तैयार की जाती है कि सांप भी मर जाए और लाठी भी ना टूटे। उन्होंने बताया कि बॉलीवुड में 3 हत्याकांड को सुसाइड करार देना प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। परवीन बॉबी, दिव्या भारती और अब सुशांत जिनकी हत्या पर नया प्रश्न चिन्ह है। उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत का न्याय मिलना चाहिए। सुशांत का मानसिक प्रताड़ना के तहत मर्डर हुआ है। उन्होंने समाज से आग्रह किया है कि सभी संगठित हो, सीबीआई में मामला दर्ज कर उनकी मौत को इंसाफ मिल सके। उनकी मौत आत्महत्या नहीं बल्कि मर्डर है जिसमें सलिप्त अपराधियों को सजा मिलनी चाहिए।