शिमला के सुन्नी के व्यक्ति की चम्बा में मौत

punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 04:28 PM (IST)

चम्बा (काकू): शिमला के सुन्नी क्षेत्र के एक व्यक्ति की चम्बा के तीसा में मौत हो गई है। व्यक्ति की पहचान हरि चंद पुत्र बालक राम निवासी गांव सरोग डाकघर थाची, तहसील सुन्नी जिला शिमला के रूप में हुई है। यह व्यक्ति करीब 25-30 वर्षों से जिला चम्बा के तीसा क्षेत्र में रहता था। वह बैल्डिंग, प्लंबरिंग व कारपेंटर आदि का काम करता था। 9 मई को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसके साथी उसे उपचार के लिए मैडीकल कॉलेज चम्बा ले आए।

यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उसके शव को शिनाख्त के लिए शवगृह में रखा गया। वहीं थानों व पुलिस चौकियों को सूचित कर दिया। सुन्नी थाना में संपर्क करने पर पुलिस ने हरि चंद के भाई से संपर्क किया और उसने उसकी फोटो से पहचान की। इसके बाद वीडियो कॉलेज के माध्यम से भी शिनाख्त करवाई गई। बताया जा रहा है कि जब हरि चंद को टी.बी हो गई थी और वह शूगर से भी ग्रसित था। मंगलवार को मैडीकल कॉलेज चम्बा में शव का पोस्टमार्टम किया गया। एस.पी. अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शव की शिनाख्त करने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पुलिस ने सी.आर.पी.सी. 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News