फंदे पर झूला युवक, जीवन लीला की समाप्त

punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2020 - 10:54 PM (IST)

सुंदरनगर (अंसारी): टिहरी पंचायत में घर के इकलौते 23 वर्षीय बेटे ने फंदे पर झूलकर जीवन लीला समाप्त कर ली है। पुलिस के अनुसार टिहरी पंचायत निवासी अंकुश पुत्र सुभाष चंद्र दोपहर तक अपने घर के पास मनरेगा के  काम में कार्य करता रहा और दोपहर बाद वह काम से अचानक घर में अपने कमरे में चला गया और वहां उसने फंदा लगा लिया। बाद में उसे आनन-फानन में सुंदरनगर नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंकुश के पिता सुभाष चंद स्विट्जरलैंड में नौकरी करते हंै और 2 बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है। घर में अंकुश अपनी माता के साथ ही रहता था। पुलिस थाना सुंदरनगर के प्रभारी कमलकांत ने कहा कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है तथा मामला दर्ज कर बयान लिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Related News