Mandi: मुंह काला कर थाना पहुंचाया नाबालिगा से छेड़छाड़ का आरोपी, भीड़ का गुस्सा भड़क उठा और ...

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 10:40 PM (IST)

सुंदरनगर (सोढी): शहर में बुधवार शाम उस समय कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई, जब करीब 35 वर्षीय एक व्यक्ति द्वारा नाबालिग लड़की का पीछा करने के मामले ने गंभीर सामुदायिक तनाव का रूप ले लिया। पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए थाने के गेट बंद करने पड़े और भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा। ​सूत्रों के अनुसार, विशेष समुदाय से संबंधित आरोपी व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से 13 वर्षीय नाबालिगा का पीछा कर रहा था। बुधवार शाम को जब वह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से लड़की का पीछा करते हुए उसके घर के पास पहुंचा, तो लड़की के माता-पिता ने उसे पकड़ लिया।

​माता-पिता द्वारा विरोध करने और अपनी बेटी को परेशान न करने की चेतावनी देने पर आरोपी ने बहस शुरू कर दी और लड़की के पिता के साथ हाथापाई करने लगा। यह देखते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। नाबालिगा को तंग करने की बात सुनकर भीड़ का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी। विरोध स्वरूप भीड़ ने उसका मुंह काला भी कर दिया। ​लड़की के पिता की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर मैडीकल के लिए अस्पताल ले गई।

आरोपी के पक्ष के लोगों ने लड़की के पिता व अन्य लोगों पर थाने में ही कर दिया हमला
स्थिति तब बिगड़ गई, जब घटना की खबर फैलते ही विशेष समुदाय के लोग बड़ी संख्या में थाना जा पहुंचे। ​प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भीड़ में से कुछ लोग सीधे जांच अधिकारी के रूम में घुस गए। जांच अधिकारी के रूम में मौजूद लड़की के पिता और अन्य लोगों पर विशेष समुदाय के लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस अचानक हुए हमले से थाने में भगदड़ मच गई। पुलिस कर्मियों और अन्य लोगों ने बड़ी मुश्किल से दोनों पक्षों को अलग किया।​


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News