Mnadi: सुकेती खड्ड में मिला 68 वर्षीय गंगा राम का शव

punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 10:52 PM (IST)

सुंदरनगर (सोनी): सुंदरनगर उपमंडल के छातर गांव के पास सुकेती खड्ड में संदेहपूर्ण स्थिति में एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला है, जिसकी पहचान गंगा राम (68) निवासी गांव छातर डाकघर जुगाहन सुंदरनगर के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों काे सौंप दिया है। डीएसपी भारत भूषण ने मामले की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News