सुंदरनगर के जरल में आग की भेंट चढ़ा मकान, 11 मवेशी जिंदा जले

punjabkesari.in Sunday, Jun 16, 2024 - 05:37 PM (IST)

सुंदरनगर (सोनी): सुंदरनगर उपमंडल की निहरी तहसील के अंतर्गत जरल गांव में रविवार को हुए अग्निकांड में दोमंजिला स्लेटनुमा मकान जलकर राख हो गया जबकि एक अन्य मकान को भी काफी क्षति पहुंची है। इस अग्निकांड में घर के अंदर मौजूद 2 बच्चों तथा एक बुजुर्ग महिला को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। इसी बीच मकान की निचली मंजिल में 11 भेड़-बकरियां बांधी थीं जोकि जिंदा जल गई हैं। इस अग्निकांड में करीब 50 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह डाबर राम के परिवार के सदस्य जब खेतों में काम पर गए थे तो घर में अचानक से आग लग गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घर के अंदर मौजूद 2 बच्चों व एक बुजुर्ग महिला को सुरक्षित बाहर निकाला मगर मकान की निचली मंजिल में बंधी 11 भेड़-बकरियों को नहीं बचा पाए।

लोगों व दमकल विभाग की टीम ने आग काबू पाने का काफी प्रयास किया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता उस समय तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। अग्निकांड में घर के अंदर रखा सारा सामान जल गया है। बताया गया है कि इस मकान में करीब 10 सदस्य रहते थे। सुंदरनगर विधायक राकेश जम्वाल ने आगजनी की इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और प्रशासनिक अधिकारियों से पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता करने के लिए कहा है। सुंदरनगर एसडीएम गिरीश समरा ने बताया कि प्रशासन की टीम मौके पर नुक्सान का आकलन कर रही है। पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी। निहरी के तहसीलदार केशव राम के अनुसार प्रभावित परिवार को फौरी राहत के रूप में 15 हजार रुपए की राहत राशि व 2 तिरपाल दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News