250 फुट गहरी खाई में गिरी सूमो, मौके पर मौत

punjabkesari.in Sunday, May 10, 2020 - 02:41 PM (IST)

मंडी : हिमाचल प्रदेश के मार्ग पर हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। सड़क हादसे में एक और मौत हो गई है, जिसमें एक सूमो 250 फुट गहरी खाई में जा गिरी थी। ताजा मामला प्रदेश के मंडी जिले के पुलिस थाना औट के तहत बसाण के समीप थलौट-पंजाई सड़क मार्ग पर हुआ है। इसमें टाटा सूमो गाड़ी खाई में गिर गई है। सूमो लुढ़क कर करीब 250 फुट नीचे ब्यास किनारे पहुंच गई। सूमो में सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थलौट-पंजाई सड़क मार्ग पर बसाण के समीप शनिवार रात्रि एक सूमो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। गाड़ी के खाई में गिरने की आवाज सुनाई देने पर औट पुलिस थाना से दल मौके पर पहुंचा तो मौके पर चालक को मृत पाया गया। पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक का शव 10 मई यानि आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि चालक सूमो में अपने की घर की ओर जा रहा था। मृतक की पहचान रेवती राम निवासी गांव तुणीपीपल डाकघर थलौट तहसील बालीचौकी जिला मंडी के रूप में हुई है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि रेवती राम कहां से आ रहा था। इस संबंध में औट के एसएचओ ललित महंत ने बताया कि सूमो लुढकने से चालक की मौत हुई है। इस मामले में आईपीसी की धारा 279, 304ए के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, छानबीन जारी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News