शक्तिपीठ ज्वालाजी में लोगों की आस्था अपने चर्म पर, प्रशासन बना मूकदर्शक

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2019 - 04:09 PM (IST)

ज्वालामुखी (नितेश): विश्वप्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालाजी में आजकल की भारी गर्मियों में लोगों की आस्था अपने चर्म पर है। लोग यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में माता के चरणों में आकर शीश नवा रहे हैं। लेकिन फिर भी प्रशासन के नाकाफी इंतजामों से लोग बहुत आहत है। यहां प्रतिदिन माता के दर्शनों के लिए लंबी कतारे लगती है। लेकिन फर्श पर मैट की सुविधा न होने के कारण आग के तवे की तरह तपे फर्श पर उनको घंटों खड़े रहना पड़ता है।
PunjabKesari

गर्मी से बेहाल लोग कभी एक पांव तो कभी दूसरा पांव उठाते रहते हैं। उनकी इस बेबसी पर मरहम लगाने वाला कोई नहीं है। मन्दिर के मुख्य द्वार पर स्तिथ चरण पादका के पास एक भी मैट न होने के कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है। यही नही अव्यवस्था का आलम ये है की मन्दिर में लगे कुलरों में भी श्रद्धालुओं को गर्म पानी पीने को मिल रहा है। हैरत की बात ये है कि खुद अफसर एसी रूम्स में बैठकर आराम फरमा रहे है और यहां श्रद्धालु गर्मी में तप रहे है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News