सुक्खू ने बंजार बस हादसे को लेकर सरकार और परिवहन मंत्री पर दागे तीखे सवाल

punjabkesari.in Thursday, Jun 27, 2019 - 11:05 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बंजार बस हादसे को लेकर सरकार और परिवहन मंत्री पर तीखे सवाल दागे हैं। सुक्खू ने यहां जारी बयान के माध्यम से पूछा है कि बस दुर्घटना के मृतकों के आश्रितों को मुआवजा सरकार देगी या बस मालिक देगा। उन्होंने कहा कि दर्दनाक व हृदय विदारक घटना पर सरकार पूरी तरह घिरी हुई है। सुक्खू ने कहा कि जो बस दुर्घटनाग्रस्त हुई, वह कंडम हो चुकी थी। सरकार यह भी बताने का कष्ट करे कि उसकी पासिंग कैसे हुई। किस अधिकारी ने किसके इशारे पर बस पास की। 

दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने पूछा है कि यदि सरकार व परिवहन मंत्री इस बस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार नहीं हैं तो कौन है। कहा गया है कि सरकार ने यदि कंडम बसों को सड़कों से हटाया होता तो अनेक घरों के चिराग नहीं बुझते। सरकार दुर्घटना के ओवरलोडिंग पर जागी है और कार्रवाई की जा रही है। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पूरे मामले में हस्तक्षेप कर मृतकों के आश्रितों को मुआवजा दिए जाने और हादसे की जिम्मेदारी तय कर दोषियों पर कार्रवाई करवाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News