युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते खोल रही सुक्खू सरकार, लिए गए 9 बड़े फैसले

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2024 - 10:31 PM (IST)

हिमाचल डैस्क : प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने युवाओं को रोजगार देने के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं। सीएम सुक्खू ने बुधवार को सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए जानकारी देते हुए साफ किया कि प्रदेश सरकार अब शिक्षा विभाग में कई पदों को भरने के लिए तैयारी कर चुकी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ''युवाओं को सशक्त बनाकर ही हिमाचल को समृद्धशाली राज्य बनाने का सपना पूरा हो सकता है, इसलिए हम प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते खोल रहे हैं। आज युवाओं का आत्मनिर्भर होना, इस बात की गारंटी है कि कल हमारा प्रदेश उन्नति के शिखर पर होगा।''

लिए गए 9 बड़े फैसले-

- जूनियर ऑफिस अस्सिटेंट के पोस्ट कोड-903 और 939 के लंबित परिणामों को घोषित करने का निर्णय लिया गया।

- हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग, हमीरपुर को दोनों पोस्ट कोड के अंतिम परिणाम घोषित करने का काम सौंपा गया।

- शिक्षा विभाग में लैक्चरर, शारीरिक शिक्षा के 486 पद और प्रधानाचार्य स्कूल कैडर के 157 अतिरिक्त पद सृजित कर भरने को मंजूरी दी गई।

- शिक्षा विभाग में विशेष जरूरत वाले बच्चों के लिए स्पेशल एजुकेटर के 245 पद भरने का भी फैसला लिया गया।

- गृह विभाग में अधिकारियों व कर्मचारियों के विभिन्न श्रेणियों के 53 पद भरने को स्वीकृति।

- पुलिस कर्मियों के विभिन्न श्रेणियों के 60 पद सृजित कर इन्हें भरने को स्वीकृति, जिन्हें प्रदेश में हेलीपोर्ट्स पर तैनात किया जाएगा।

- हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग, हमीरपुर के सुचारु संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 30 पद भरने को मंजूदी दी गई।

- लोक निर्माण विभाग में जूनियर आफिस असिस्टेंट (आईटी) के 30 पद भरने का फैसला लिया गया।

-खंड विकास अधिकारी के 27 अतिरिक्त पद भरे जाएंगे जिससे कैडर की क्षमता 123 हो जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News