सुजानपुर व टौणीदेवी अस्पताल को मिलीं विधायक निधि से स्वीकृत एंबुलेंस

punjabkesari.in Monday, Jul 12, 2021 - 05:37 PM (IST)

सुजानपुर : सोमवार को विधायक राजेंद्र राणा ने सुजानपुर अस्पताल के लिए स्वीकृत एंबुलेंस बीएमओ डाॅ. रमेश डोगरा को हैंडओवर की, जबकि टौणीदेवी अस्पताल के लिए स्वीकृत एंबुलेंस को सुजानपुर में हरी झंडी दिखाकर टौणीदेवी के लिए रवाना किया। कोरोना महामारी में गंभीर मरीजों को दूसरी जगह रैफर किए जाने पर एंबलेंस की सुविधा न मिलने पर दिक्कतें आ रही थी, जिस पर सुजानपुर व टौणीदेवी के लिए विधायक निधि से 1-1 एंबुलेंस स्वीकृत की गई थी। इन्हें चिकित्सा की सभी बेसिक सुविधाओं से लैस किया गया है। पत्रकारों से बातचीत में विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह से यही सीख मिली है कि ऐसी मूलभूत आवश्यक सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाए। उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए उन्हीं की सोच को आगे बढ़ाया जा रहा है। सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य ऐसी मूलभूत सुविधाएं हैं, जोकि हर क्षेत्र व हर व्यक्ति तक पहुंचनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सुजानपुर अस्पताल में चिकित्सकों की कमी चल रही थी तथा इस मामले को भी प्रदेश सरकार के समक्ष प्रभावी ढंग से उठाया गया था, जिस पर चिकित्सकों के पदों को भी भरा जा रहा हैं। अब टौणीदेवी व सुजानपुर अस्पताल के लिए 1-1 एंबुलेंस विधायक निधि से बजट स्वीकृत कर दी गई है। 

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कई बार आपात स्थिति में एंबुलेंस की सुविधा या तो मिलती ही नहीं थी या फिर देरी से वाहन पहुंचता था। उस समय तक बहुत देर हो चुकी होती थी। महामारी में यह दिक्कत और बढ़ गई, जब गंभीर मरीजों को लाने या ले जाने में उनके साथ आए तीमारदारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सतत व समग्र विकास में विश्वास रखकर आगे बढ़ रही है। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज के क्षेत्रों तक के लोगों को मूलभूत सुविधाएं घर-द्वार उपलब्ध करवाई जा सके, जिसके लिए हमेशा प्रयासरत हैं और आगे भी रहेंगे। वहीं, बीएमओ डाॅ. रमेश डोगरा वह अस्पताल स्टाफ ने एंबुलेंस देने के लिए विधायक राजेंद्र राणा का आभार जताया है। इस अवसर पर उनके साथ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन ज्योति प्रकाश, जिला उपाध्यक्ष लेखराज ठाकुर, महासचिव डाॅ. अशोक राणा, नगर परिषद अध्यक्ष बीना धीमान, पार्षद मनीष गुप्ता, आशुतोष शर्मा, मनोज गुप्ता,  महेश गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, रमन भटनागर, महिला ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुमन अटवाल, पार्षद एवं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मनोज ठाकुर, पार्षद दीप कुमार आदि उपस्थित थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News