सर्पदंश मामला: फौजी पिता ने दी अपनी लाडली को मुखाग्नि

punjabkesari.in Monday, May 20, 2024 - 04:29 PM (IST)

सुबाथू (निखिल): छावनी क्षेत्र सुबाथू के साथ लगते गांव कक्क्ड़हट्टी में शनिवार को सांप काटने से 8 वर्षीय बच्ची तन्वी की मृत्यु के बाद रविवार शाम को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। बेटी के पिता रविकांत लेह में मातृभूमि की रक्षा में तैनात थे। बेटी की मौत की सूचना मिलने के बाद रविवार शाम को वह घर पहुंचे। पिता ने अपनी लाडली बेटी तन्वी को मुखाग्नि दी। इस दौरान भारतीय सेना के सुबाथू स्थित 14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र के डिप्टी कमांडैंट लिट्टन धर और सभी रैंक अधिकारियों की ओर से तन्वी को निवास पर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी गई, वहीं 14 जीटीसी शौर्य पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या सुदेशना धर और स्कूल स्टाफ ने दिवंगत छात्रा को श्रद्धांजलि दी। पंचायत प्रधान रोशन लाल ने बताया कि पिता के पहुंचने के बाद बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News