कल से स्कूलों में लौटेगी छात्रों की रौनक, स्कूलों में माइक्रो प्लान तैयार
punjabkesari.in Sunday, Aug 01, 2021 - 03:21 PM (IST)

हमीरपुर : प्रदेश भर के स्कूलों में सोमवार से छात्रों की रौनक लौटेगी। स्कूलों में दसवीं से लेकर बाहरवीं कक्षा के छात्रों की ऑफलाइन कक्षाएं लगाई जाएंगी। इसके लिए स्कूलों में छात्रों को बिठाने को लेकर माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया है। स्कूलों में कक्षाओं को सेनिटाइज करने का अभियान चल रहा है, ताकि छात्र बिना किसी खौफ के कक्षाओं में पढ़ाई कर सकें। हमीरपुर जिला के राजकीय वरिष्ठ कन्या विद्यालय हमीरपुर की बात की जाए, तो स्कूल में छात्रों को बैठाने को लेकर माइक्रो प्लान तैयार हो चुका। छात्र कौन से गेट से आएंगे, कहां पर हाथ साफ करेंगे, छात्रों के डेस्क दूर-दूर लगाए गए हैं, ताकि कोई भी छात्र स्कूल में कोविड-19 महामारी की चपेट में ना आ सकें। इसके लिए स्कूलों के प्रत्येक कमरों को सेनिटाइज करने का अभियान जारी है।
स्कूलों में पानी की टंकियों को भी साफ किया जा रहा है, ताकि छात्रों को साफ व स्वच्छ पानी पीने को मिल सकें। इसके अलावा स्कूल आने वाले छात्रों को भी स्कूल प्रबंधन ने साफ कर दिया है कि वे स्कूल में लंच बॉक्स और पानी की बोतल साथ लेकर ही आएं। क्योंकि छात्रों को अब लंच टाइम में बाहर घूमने नहीं मिलेगा। छात्र सुबह नौ बजे स्कूल में एंटर करेंगे और शाम तीन बजे के उपरांत ही बाहर निकलेंगे। कन्या स्कूल प्रधानाचार्य विजय गौत्तम ने बताया कि स्कूल में प्रार्थना सभा नहीं होगी। छात्रों की सबसे पहले गेट पर थर्मल स्केनिंग होगी, उसके उपरांत उनके हाथ सेनिटाइज करवाए जाएंगें। तब जाकर छात्र सोशल डिस्टेंस के तहत कक्षाओं में बैठ पाएंगे। छात्रों का कक्षाओं में आने-जाने का टाइम भी निर्धारित कर दिया गया है, ताकि एक कक्षा के छात्र दूसरी कक्षा के छात्रों के संपर्क में ना आ सकें।