डेंटल कॉलेज में अध्यापकों की कमी को लेकर छात्र हुए एकजुट, एडीसी सोलन से की यह मांग

punjabkesari.in Thursday, Dec 09, 2021 - 03:23 PM (IST)

सोलन : सोलन के एक निजी डेंटल कॉलेज के छात्र अध्यापकों की कमी के चलते शुरू किये आंदोलन को लेकर वीरवार को प्रशासन के द्वार पहुंचे। छात्रों ने एडीसी सोलन के सामने कॉलेज में आ रही समस्याओं को रखा और जल्द कार्रवाई करने की मांग उठाई। एडीसी सोलन जफर इकबाल ने छात्रों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। कॉलेज की इंटर्न छात्रा स्नेहा मिश्रा के अनुसार कॉलेज प्रशासन ने पहले तो कुछ अध्यापकों को निकाला और फिर उनकी जगह किसी अध्यापक को नियुक्त नहीं किया। छात्र कहते हैं कि डॉक्टरी की पढ़ाई प्रोफेशनल पढ़ाई होती है जिसके लिए अनुभवी और वरिष्ठ डॉक्टरों की जरुरत होती है। कॉलेज प्रशासन अध्यापकों की कमी को दूर ही नहीं कर रहा। कॉलेज के प्रिंसिपल हफ्ते में एक या दो बार कॉलेज आते हैं। बार बार शिकायतें दाखिल करने के बाद भी कोई जवाब कॉलेज प्रशासन से कोई जवाब नहीं मिला। इसलिए छात्रों को अपनी पढ़ाई की चिंता सताने लगी है। जिसके बाद मजबूरन बुधवार को भविष्य के इन डॉक्टरों ने अपने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए और अध्यापकों को जल्दी नियुक्त करने की मांग की और वीरवार को मामला प्रशासन के समक्ष रखा। दूसरी और कॉलेज से निकाले गए एचओडी ने भी प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। सोलन में तीन एचओडी ने पत्रकार वार्ता कर कॉलेज प्रशासन पर कई गम्भीर आरोप लगाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News