जयसिंहपुर काॅलेज से विद्यार्थियों ने निकाली सिल्ट, बाढ़ के पानी से घिर गया था काॅलेज
punjabkesari.in Tuesday, Aug 23, 2022 - 04:14 PM (IST)

जयसिंहपुर (ब्यूरो): कंवर दुर्गा चन्द राजकीय काॅलेज जयसिंहपुर में शनिवार को काॅलेज के साथ लगती सीताराम खड्ड में बाढ़ के कारण काॅलेज परिसर तथा ग्राऊंड फ्लोर में पानी व सिल्ट भर गई थी। आज काॅलेज के एनएसएस स्वयंसेवियों, रोवर-रेंजर तथा अन्य विद्यार्थियों ने मिलकर परिसर में सफाई की तथा स्वेच्छा से श्रमदान किया। गौरतलब है कि शनिवार को खड्ड का पानी काॅलेज में घुस गया था और कॉलेज में 3 फुट तक पानी घुसा हुआ था। पानी से घिरे जयसिंहपुर काॅलेज के फोटो भी सोशल मीडिया में वायरल हुए थे। हालांकि काॅलेज स्टाफ ने शनिवार को काॅलेज परिसर से थोड़ा बहुत पानी व सिल्ट निकाली थी लेकिन पूरे परिसर में ही पानी निकलने के बाद सिल्ट भरी हुई थी। आज काॅलेज के प्रिंसीपल डाॅ. प्रदीप कुमार कौंडल तथा अन्य प्राध्यापक वर्ग महाविद्यालय परिसर में उपस्थित रहे तथा विद्यार्थियों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here