जेईई मेन्स की परीक्षा में गुरु नानक मिशन स्कूल के छात्रों का दबदबा

punjabkesari.in Friday, Sep 18, 2020 - 09:10 PM (IST)

पांवटा साहिब (प्रेम वर्मा): गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब का ही नहीं बल्कि सिरमौर का भी जाना-माना स्कूल है। यहां से हर साल बहुत से होनहार विद्यार्थी निकलते हैं। पिछले कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी जेईई (मेन्स) 2020 परीक्षा में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। नंदूरी जयंत विष्णु, अवि वोहरा, खुशदीप जैन, शुभम राज वर्मा, शिवांश चौहान तथा राहुल ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। अधिकतम छात्रों ने इस परीक्षा में 92 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इसके साथ ही विद्यालय की होनहार छात्रा जसमीता कौर सेठी ने 99 प्रतिशत के साथ बी.आर्क की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है।
PunjabKesari, Student Image

विद्यालय के डायरैक्टर बीएस सैनी तथा प्रधानाचार्य देवेंद्र साहनी ने इस उपलब्धि पर सभी होनहार छात्रों को बधाई दी तथा जेईई (एडवांस) परीक्षा के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं। वहीं छात्रों के अभिभावकों को भी छात्रों के परिणाम देखकर गर्व महसूस हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News