प्राध्यापक का तबादला रोकने के लिए छात्रों ने निकाली रैली

punjabkesari.in Saturday, Apr 03, 2021 - 06:22 PM (IST)

सलूणी (शक्ति प्रसाद) : उपमंडल के अधीन महाविद्यालय भलेई के छात्रों द्वारा शनिवार भलेई बाजार में रैली निकाली गई। जिसमें महाविद्यालय के छात्रों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों का कहना हैं कि इससे पहले 30 मार्च को उपायुक्त राणा से मिले थे, और उनसे अपने इतिहास के प्राध्यापक के तबादले को रोकने की मांग उठाई थी। लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक सरकार की तरफ से  किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई। हाल ही में कोविड-19 के चलते कॉलेज में छुट्टियां चल रही हैं। यह आंदोलन हमें मजबूरन करना पड़ रहा हैं।

छात्रों का कहना हैं कि उनकी जो भी मांगे हैं वो चाहे कॉलेज भवन निर्माण की हो या कॉलेज के प्राध्यापक के खाली पदों को भरने की हो उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए। अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तो वह उग्र आंदोलन के लिए तैयार हैं। मनोज, सचना, सचिन, सादिक, दलीप, अवंतिका, तमन्ना आदि का कहना हैं कि हम मीडिया के माध्यम से प्रदेश सरकार से यह मांग करते हैं कि हमारी जितनी भी मांगे है उन्हें जल्द पूरा किया जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News