आश्वासन पर नहीं माने विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता, तकनीकी विवि के अधिकारियों को दो टूक जवाब

punjabkesari.in Friday, Jan 21, 2022 - 05:39 PM (IST)

हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में जारी एबीवीपी कार्यकर्ताओं की हड़ताल के बाद आखिरकार 17वें दिन अधिकारी विद्यार्थियों से बातचीत करने के लिए पहुंचे। तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा के हस्तक्षेप के बाद अधिकारी एबीवीपी कार्यकर्ताओं की मांगों को पूरा करने का आश्वासन देकर क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों के पास पहुंचे थे, लेकिन विद्यार्थियों ने अधिकारियों के आश्वासन को सिरे से नकार दिया। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तरफ से कोई अधिकारिक स्टेटमेंट जारी नहीं की जाती है तब तक क्रमिक भूख हड़ताल जारी रहेगी।

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने तकनीकी शिक्षा मंत्री व रामलाल मारकंडा के उस बयान की आलोचना की है जिसमें उन्होंने यह कहा है कि तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में 8 नॉन टेक्निकल कोर्स चल रहे हैं। तकनीकी शिक्षा मंत्री के बयान पर जवाब देते हुए छात्र नेताओं ने कहा है कि तकनीकी शिक्षा मंत्री को प्रदेश सरकार के एकमात्र तकनीकी विश्वविद्यालय के बारे में भी जानकारी नहीं है। जिन कोर्स को तकनीकी शिक्षा मंत्री नॉनटेक्निकल बता रहे हैं वह देश भर के एनआईटी और आईआईटी संस्थानों में चल रहे हैं। कुछ एक ऐसे भी कोर्स हैं जिनको तकनीकी शिक्षा मंत्री तकनीकी विश्वविद्यालय में संचालित बता रहे हैं लेकिन यह कोर्स से यहां पर चल ही नहीं रहे हैं। इकाई अध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि तकनीकी शिक्षा मंत्री को इस चीज का भी ज्ञान नहीं है कि विभाग क्षेत्र के संस्थानों में क्या पढ़ाया जाता है और क्या नहीं। 17 दिन से तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं और तकनीकी शिक्षा मंत्री यह कह रहे हैं कि अभी दो-तीन दिन से यहां हड़ताल चल रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News