कुल्लू में तूफान ने मचाई तबाही, वन विभाग के रेस्ट हाउस पर गिरा पेड़

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2019 - 01:12 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): कुल्लू के बंजार उपमंडल की शांघड़ पंचायत में तूफान ने तबाही मचाई। भारी बारिश ने पंचायत के दर्जनों गांवों के बाशिंदों की परेशानी बढ़ा दी और गांवों में बने रास्ते जगह-जगह धंस गए। वहीं पेयजल तथा बिजली की लाईनें भी अनेकों स्थानों पर तहस-नहस हो गई। वहीं शांघड़ के ढगाहरा गांव में वन विभाग के विश्रामगृह पर पेड़ गिरने से काफी नुकसान हुआ। ग्रेट हिमालयन नैशनल पार्क द्वारा बनाए विश्राम गृह के साथ बने रसोईघर के बीचोंबीच देवदार के पेड़ गिरने से रसोईघर क्षतिग्रस्त हो गया।
PunjabKesari

पेड़ के अचानक गिरने से ग्रामीण सहमे हुए हैं। हालांकि इसमें किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन विभाग को लाखों की चपत लगी है। उधर ग्रेट हिमालयन नैशनल पार्क के रेंज ऑफिसर तेज सिंह ने बताया कि रेस्ट हाउस के रसोईघर के ऊपर देवदार के पेड़ गिरने की सूचना ड्यूटी में तैनात कर्मचारी ने दी है जिसके मौके के लिए डिप्टी रेंजर को टीम सहित भेज दिया गया है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News