पथरी का operation कर रहे डॉक्टरों ने काट दी गलत नाड़ी, महिला ने तड़प-तड़प तोड़ा दम(Video)

punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2019 - 05:43 PM (IST)

कुल्लू(दिलीप) : हिमाचल प्रदेश में ऑपरेशन के दौरान डॉक्‍टरों की भारी लापरवाही ने एक महिला की जान ले ली। मामला रविवार रात कुल्लू जिले के क्षेत्रीय अस्पताल का है। जहां एक पत्थरी का ऑपरेशन करवाने आई महिला की डॉक्टरों ने इलाज के दौरान गलत नाड़ी काट दी।
PunjabKesari

जिससे उसकी हालत और खराब हो गई। उसकी हालत को नाजुक देख डॉक्टरों ने महिला को रेफर कर दिया। लेकिन महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं परिजनों ने हंगामा करते हुए महिला का शव लेने से इंकार कर दिया और अस्पताल के बाहर बैठ गए।
PunjabKesari

इस दौरान महिला के पति की भी तबीयत बिगड़ गई और उन्‍हें भी उपचार के लिए दाखिल किया गया। वहीं परिजनों द्वारा हंगामा किए जाने के बाद डीएसपी प्रियंक गुप्ता मौके पर पहुंचे। मृतका के पति के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
PunjabKesari

महिला के पति ने कुल्लू अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने से इंकार किया है। डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने कहा मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। महिला का पोस्टमार्टम नेरचौक में करवाया जाएगा।  मृतका की पहचान के 42 वर्षीय सीता देवी के रुप में हुई है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News