पर्यटकों के लिए खुशखबरी, Hotel में अब 1 हजार रुपए के कमरे पर नहीं लगेगा Tax

punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2019 - 12:41 PM (IST)

शिमला (प्रीति) : प्रदेश में अब होटलों में रहना सस्ता हो गया है। एक हजार रुपए के होटल कमरे पर अब पर्यटकों को कोई टैक्स नहीं देना होगा। केंद्र के बाद प्रदेश सरकार ने भी इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत होटल के कमरों के लिए सरकार ने नया स्लैब जारी किया है।
PunjabKesari

1000 से 7500 रुपए तक के कमरे के लिए 12 प्रतिशत टैक्स देना पड़ेगा और 7500 रुपए से ऊपर वाले कमरों के लिए 18 प्रतिशत टैक्स लगेगा। इससे पूर्व प्रदेश में 2500 रुपए के कमरे पर 12 प्रतिशत जी.एस.टी., 2500 से 7500 रुपए तक 18 प्रतिशत व 7500 रुपए से ऊपर वाले कमरों पर 28 प्रतिशत जी.एस.टी. लगता था, जिसे सरकार ने जी.एस.टी. काऊं सिल के निर्देशों के बाद कम कर दिया है।
PunjabKesari

इसके अतिरिक्त पहले आऊटडोर खानपान पर 18 प्रतिशत जी.एस.टी. लगता था, जो अब पर्यटकों को 5 प्रतिशत देना होगा। इसकेे साथ ही सरकार ने इस दौरान फूड एंड एग्रीकल्चर प्रोजैक्ट के लिए सप्लाई होने वाले मैटीरियल को भी जी.एस.टी. के दायरे से बाहर किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News