नाहन के त्रिलोकपुर में कांग्रेस का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम, संगठन की मजबूती पर की जा रही है चर्चा

punjabkesari.in Thursday, Dec 23, 2021 - 02:58 PM (IST)

नाहन (दलीप) : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम नाहन विधानसभा क्षेत्र के त्रिलोकपुर में आयोजित हो रहा है, जिसमें हिमाचल कांग्रेस के कई बड़े नेता भी पहुंचे हुए है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जहां कांग्रेस की विचारधारा पर मंथन किया जा रहा है, वहीं संगठन की मजबूती को लेकर भी रणनीति तैयार की जा रही है। मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा व जिला अध्यक्ष सिरमौर अजय बहादूर सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रशिक्षण विभाग के सौजन्य से आयोजित हो रहा है जो आगामी 25 दिसंबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जा रही है जिसमें मुख्य रूप से पार्टी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की विचारधारा से अवगत करवाना है। यहां देश में मौजूदा समय के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की जा रही है जिसमें महंगाई और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे शामिल है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में  कांग्रेस पार्टी की राजनीति में आगामी रणनीति क्या रहने वाली है इस पर भी मंथन किया जा रहा है। जिला अध्यक्ष अजय बहादुर ने बताया कि भविष्य में जिला व ब्लॉक स्तर पर भी इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित किए जाएंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News