प्रदेश में हर घर में धुआं रहित रसोईघर होगा: जयराम

punjabkesari.in Thursday, Jul 19, 2018 - 10:06 AM (IST)

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक घर में धुआं रहित रसोईघर होगा। इसके लिए राज्य सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने व पर्यावरण संरक्षण के लिए हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना आरंभ की गई है। उन्होंने यह जानकारी गत सायं नई दिल्ली में केंद्रीय पैट्रोलियम, कौशल विकास तथा उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भेंट के दौरान दी। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत उन सभी परिवारों की महिलाओं को गैस कनैक्शन प्रदान किए जा रहे जो उज्ज्वला योजना के दायरे में नहीं आती हैं। 


उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत गैस सिलैंडर व गैस चूल्हा उपलब्ध करवाने के लिए 3,500 रुपए का पैकेज प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री के साथ प्रदेश में कौशल विकास व युवा सशक्तिकरण से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा वर्तमान वित्त वर्ष के बजट में कौशल विकास भत्ता योजना के अंतर्गत 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है और प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के युवाओं के कौशल उन्नयन के साथ-साथ उन्हें स्वरोजगार के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती भी इस अवसर पर उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News