Shimla: विंटर कार्निवाल को लेकर रिज मैदान पर सजने लगे स्टाल, ऑडीशन प्रक्रिया भी शुरू
punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2024 - 11:57 AM (IST)
शिमला (वंदना/राजेश): रिज मैदान पर 24 दिसम्बर से शुरू होने वाले विंटर कार्निवाल को लेकर पद्मदेव काम्पलैक्स पर स्टाल लगना शुरू हो गए हैं। शहर के कारोबारियों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए ये स्टाल लगाए जा रहे हैं। नगर निगम व जिला प्रशासन विंटर कार्निवाल की तैयारियों में जुट गया है। इसके लिए शुक्रवार से रिज मैदान पर प्रशासन स्टेज बनाने का काम भी शुरू कर देगा, ताकि 23 तक रिज पर स्टेज से लेकर सभी तरह की तैयारियों को पूरा किया जा सके।
वीरवार से रिज पर स्टाल लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, इसके अलावा शुक्रवार से स्टेज बनाने से लेकर रिज, मालरोड, शेर-ए-पंजाब, स्कैंडल प्वाइंट से लेकर लक्कड़ बाजार तक प्रशासन रंग-बिरंगी लाइटनिंग करने जा रहा है। शहर की प्रमुख जगहों को लाइट्स व रंग-बिरंगे पोस्टरों इत्यादि से सजाया जाना है। पिछली बार प्रशासन ने लक्कड़ बाजार एरिया में लाइट्स नहीं लगाई थीं, लेकिन इस बार विंटर कार्निवाल के दौरान पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए लक्कड़ बाजार तक सजाया जाना है, ताकि पर्यटक यहां पर भी खरीददारी करने के लिए पहुंचे सकें।
वहीं जिला प्रशासन ने विंटर कार्निवाल के दौरान होने वाले कार्यक्रमों के लिए ऑडीशन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। वॉयस ऑफ शिमला के लिए कलाकारों के ऑडीशन लिए जा रहे हैं। बचत भवन में ऑडीशन प्रशासन ले रहा है। इसमें प्रतिभावान कलाकारों को रिज पर लगने वाले मंच पर गाने व नाचने का मौका मिल सकेगा। इसमें शहर के स्कूल व कालेजों के युवा भाग ले सकेंगे। इसके अलावा पेंटिंग प्रतियोगिता, स्लोगन व फैशन शो व कई अन्य तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाने हैं।
एचआरटीसी 26 दिसम्बर से 4 जनवरी तक चलाएगा 4 स्पैशल टैक्सियां
विंटर कार्निल को लेकर एचआरटीसी शहर में 4 स्पैशल टैक्सी सेवा चलाएगा। इस इस संबंध में प्रबंधन ने कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित कर दी है। ये स्पैशल टैक्सियां 24 दिसम्बर से लेकर 4 जनवरी तक शहर के विभिन्न स्थानों से चलेगी। यह टैक्सियां लक्कड़ बाजार व सीटीओ तक चलेंगी, जिससे शहर के विभिन्न वार्डों से लोग आसानी से शिमला पहुंच सकेंगे।
शनिवार को बैठक करेंग मेयर
नगर निगम के मेयर शनिवार को यह बैठक करने जा रहे हैं। इसमें विंटर कार्निवाल के मिनट टू मिनट कार्यक्रमों को तय किया जाएगा, साथ ही कार्यक्रम में प्रतिदिन आने वाले मुख्यातिथि की लिस्ट भी फाइनल की जानी है। बड़े स्टार कलाकारों के नामों को भी बैठक के दौरान फाइनल कर इसे सार्वजनिक किया जाएगा। मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि कार्निवाल को लेकर अधिकारियों के साथ फाइनल बैठक की जानी है। प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here