कर्मचारी चयन आयोग ने रद्द किए 5231 अभ्यर्थियों के आवेदन, जानिए क्या है वजह

punjabkesari.in Wednesday, Dec 09, 2020 - 06:22 PM (IST)

हमीरपुर (अनिल): हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा क्लर्क पोस्ट कोड-803 के तहत एक पद को भरने के लिए आवेदन मांगे गए थे, जिसके लिए प्रदेशभर से लगभग साढ़े 8 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। विभिन्न पदों के लिए आयोग ने लिखित परीक्षा का शैड्यूल जारी किया था, जिसके तहत पोस्ट कोड-803 क्लर्क के एक पद के लिए 27 दिसम्बर को परीक्षा आयोजित की जानी है। इससे पहले अभ्यर्थियों को रोल नंबर जारी किए जाने थे लेकिन उससे पहले ही आयोग ने अपनी वैबसाइट पर रिजैक्शन लिस्ट डाल दी है।

इसमें 5231 अभ्यर्थियों के आवेदनों को पद के लिए रखी गई श्रेणी के आधार पर रद्द कर दिया है। कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि क्लर्क पोस्ट कोड-803 के तहत एक पद अनुसूचित जाति अनारक्षित श्रेणी से भरा जाना है। उन्होंने बताया कि इस एक पद के लिए सामान्य श्रेणी, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों ने भी आवेदन कर दिया था, जिसे आयोग ने रद्द कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News