कांगड़ा एयरपोर्ट पर 12 से शुरू होगी स्पाइस जेट की नई फ्लाइट

punjabkesari.in Friday, Oct 09, 2020 - 12:39 PM (IST)

धर्मशाला (नृपजीत निप्पी) : कोविड-19 के चलते बंद पड़े प्रदेश के बॉर्डर खुलने के बाद जहां जिला में पर्यटकों की आमद में इजाफा हुआ है, वहीं हवाई जहाज में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भी कांगड़ा एयरपोर्ट पर एक और अतिरिक्त फ्लाइट की सेवा उपलब्ध होगी। स्पाइस जेट की ओर से 12 अक्टूबर से दिल्ली से कांगड़ा एयरपोर्ट के लिए नई फ्लाइट शुरू की जा रही है। इस नई फ्लाइट के शुरू होने से कांगड़ा एयरपोर्ट, पर्यटन कारोबारियों सहित टैक्सी आपरेटर्स को लाभ मिलेगा। बॉर्डर खुलने के बाद पर्यटन गतिविधियां जिला में बढ़ी हैं, अब कांगड़ा एयरपोर्ट पर 4 फ्लाइटस की सुविधा से बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के लिए हवाई सेवा में भी इजाफा होने जा रहा है। गौरतलब है कि कांगड़ा एयरपोर्ट पर वर्तमान में एयर इंडिया की 2 और स्पाइस जेट की 1 फ्लाइट संचालित की जा रही है, जबकि 12 से स्पाइस जेट की फ्लाइट शुरू होने से कांगड़ा एयरपोर्ट के लिए 4 विमान सेवाओं की सुविधा उपलब्ध होगी। 

टैक्सी ड्राइवर नरेश कुमार का कहना है कि कोरोना के चलते कामकाज ठप था। सरकार द्वारा बॉर्डर खोलने के बाद टैक्सी कारोबार पटरी पर आने लगा है। कांगड़ा एयरपोर्ट के लिए शुरू हो नई फ्लाइट से पर्यटन विकास के साथ-साथ टैक्सी आपरेटर्स को भी काम में इजाफा होने की उम्मीद है। टैक्सी ड्राइवर गुरवचन सिंह भुल्लर का कहना है कि कोरोना ने टैक्सी कारोबार पर विराम लगा दिया था। कांगड़ा एयरपोर्ट के लिए फ्लाइटस बढऩे से टैक्सी आपरेटर्स को भी काम बढने की उम्मीद है। कोरोना के चलते किस्तों व टैक्स भरने में दिक्कतें आ रही थी। यहां काफी पर्यटक स्थल हैं, फ्लाइट बढने से पर्यटकों की भी आमद बढ़ेगी।कांगड़ा एयरपोर्ट के निदेशक किशोर शर्मा ने कहा कि 12 अक्टूबर से दिल्ली-धर्मशाला स्पाइस जेट की नई विमान सेवा शुरू हो रही है। नई फ्लाइट सुबह 9 बजे कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचेगी और 9ः20 बजे वापिस दिल्ली लौटेगी। नई फ्लाइट के बाद कांगड़ा एयरपोर्ट के लिए एयर इंडिया और स्पाइस जेट की 2-2 हवाई सेवाएं उपलब्ध होंगी। इसके अतिरिक्त  पवन हंस हेलीकॉप्टर की सेवाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Related News